बकरी पालन के आधुनिक हुनर से अवगत हुई जीविका दीदियाँ

समस्तीपुर का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिले की महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है.
समस्तीपुर 10/3/2022
महिलाएं सशक्त हो रही हैं और मौन क्रांति के जरिए आत्मनिर्भरता की ओर धीरे-धीरे अग्रसर हो रही है. इस कड़ी में समस्तीपुर का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिले की महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है. ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में इस संस्थान में बकरी पालन के लिए आधुनिक बारीकियों से जीविका दीदी के 35 महिलाओं को अवगत कराया गया. प्रशिक्षकों ने बकरी पालन के विभिन्न तकनीकी पहलुओं खासकर रोग,उपचार,रख-रखाव, साफ-सफाई एवं खानपान आदि की विस्तृत जानकारी महिलाओं को दिया.आर-सेटी समस्तीपुर के निदेशक अशोक कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह संस्थान कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है.आर्थिक रूप से सशक्त महिलाएं ही महिला सशक्तीकरण की असली संवाहक होती है.उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा महिलाओं को मुफ्त प्रशिक्षण तो दिया ही जाता है साथ ही इस अवधि में उन्हें भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाती है.इस अवसर पर फैकल्टी उमानाथ झा श्रवण कुमार झा,एफ एल सी मृत्युंजय कुमार ठाकुर,कार्यालय सहायक अलका सर्मा आदि उपस्थित थे.