सरकार और बैंक आपके साथ खड़ी है-एलडीएम समस्तीपुर
दिनांक 24-2-2022
सरकार की उद्यमिता विकास के प्रयास अब बड़े शहरों से निकलकर छोटे- छोटे शहरों गांव- कस्बों तक पहुंचने लगे हैं।इसी कड़ी में समस्तीपुर जिला उद्योग केंद्र में भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई के द्वारा एक कार्यशाला आयोजित किया गया। उद्यमिता विकास के लिए आयोजित इस कार्यशाला में आए अतिथियों ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के सफल संचालन एवं विकास के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक पी के सिंह ने कहा कि सरकार बैंकों के माध्यम से आप तक पूरी राशि उपलब्ध करा रही है।पात्रता यदि आप में है और कुछ कर गुजरने का माद्दा है तो पूंजी की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने इसके लिए 24 घंटे अपनी उपलब्धता की बात कही।वहीं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक ने कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागियों को औद्योगिक विकास के लिए राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया तथा उद्योग और उद्यमिता को आम- आवाम से जोड़कर जिला में औद्योगिक क्रांति की नई संभावनाओं को तलाशने हेतु नई पीढ़ी से आह्वान किया। कार्यशाला को आर – सेटी समस्तीपुर के निदेशक अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए अपने संस्थान के द्वारा उद्यमिता विकास के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों
की जानकारी प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया।
नाबार्ड के डीजीएम जयंत विष्णु ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि नाबार्ड के द्वारा भी कई तरह की योजनाएं चल रही है।लक्ष्य है ग्रामीण स्तर पर कृषि और उससे जुड़ी हर गतिविधियों में सहयोग पहुंचाने की, जिससे उद्यमिता को बढ़ावा मिले।
वहीं एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आए सहायक निदेशक एमएसएमई मुजफ्फरपुर रमेश कुमार यादव ने भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए कहा कि सरकार उद्यमिता विकास के लिए कृत संकल्पित है बस जरूरत है आगे बढ़ने की। उन्होंने नई पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार धन के प्रवाह को बनाए रखने का प्रयास कर रही है ताकि कोरोना काल में हुए इस सेक्टर की क्षति की भरपाई की जा सके।उन्होंने पीएमईजीपी,मुद्रा लोन,क्रेडिट लिंक,सिजिटिएमएस जैसे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर युवा मोटीवेटर कुंदन कुमार राय सफल उद्यमी बनने के लिए विभिन्न पहलुओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया जबकि बिहार के समस्तीपुर के बियाडा प्रभारी ने भी अपनी योजनाओं की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर राज्य सरकार से स्टार्ट अप एवारडेड सह प्रशिक्षक प्रोफेसर(डॉ)रणधीर कुमार मिश्र भी उपस्थित थे।