बिहार: इथेनॉल हब का सपना होगा साकार
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के साहू परबत्ता में 95 करोड़ की लागत से 65 केएलपीडी एथेनॉल उत्पादन क्षमता की एथेनॉल इकाई का किया भूमिपूजन, जनवरी 2023 तक पूरा होगा निर्माण
भागलपुर में बांटी 250 थाई रीलर्स महिलाओं को बुनियाद रीलिंग मशीनें
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने इथेनॉल उद्योग में तेजी से आगे बढ़ रहे बिहार को एक और सौगात दी है। शुक्रवार को बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर के साहू परबत्ता में 65 किलो लीटर प्रतिदिन इथेनॉल उत्पादन क्षमता की इथेनॉल उत्पादन इकाई का भूमि पूजन किया।
साहू परबत्ता में जिस इथेनॉल उत्पादन इकाई का भूमि पूजन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया है, लक्ष्य है कि वो जनवरी 2023 तक यानी 1 साल में बनकर तैयार हो जाए। इस इथेनॉल इकाई की स्थापना में 95 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी जिनमें से बैंक की तरफ से 82 करोड़ के लोन स्वीकृति के दस्तावेज आज ही उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में कंपनी साहू एग्रो को सौंपे गए हैं।
इथेनॉल उत्पादन इकाई के भूमि पूजन के साथ उन्होंने शुक्वार को 6500 मेट्रिक टन क्षमता का एक कोल्ड स्टोरेज का भी शुभारंभ किया ।
कल देर रात भागलपुर पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज सुबह यहां रेशम भवन में आयोजित कार्यक्रम में 250 थाई रीलर्स महिलाओं को बुनियाद रीलिंग मशीनें भी वितरित की।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2007 में जो सपना देखा था वो अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से इथेनॉल हब बनने की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में जो इथेनॉल इकाई का भूमिपूजन किया है वो 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और बिहार के किसानों कि तकदीर तस्वीर संवारेगा।