शिद्द्त से याद की गई वीणा मिश्रा
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/02/IMG-20220206-WA0031-1024x387.jpg)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. डॉ जगन्नाथ मिश्र की धर्मपत्नी स्व. वीणा मिश्र को उनकी पुण्य तिथि पर पैतृक गांव सोति सलेमपुर में शिद्द्त से याद किया गया ![](http://enewsbihar.in/honodig/uploads/2022/02/IMG20220206102146-150x150.jpg)
समस्तीपुर: महान समाजसेविका,विदुषी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉ जगन्नाथ मिश्र की अर्धांगिनी एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह झंझारपुर के विधायक श्री नीतीश मिश्र की माता वीणा मिश्र की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सलेमपुर में मनाया गया।उजियारपुर के पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वर्गीय वीणा मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की गई।कई गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षाविदों ने वीणा मिश्र से जुड़ी संस्मरणों को नई पीढ़ी के बीच साझा किया।गौरतलब है कि वीणा मिश्र आरम्भ से मेधावी थीं।संयोग से उनका निधन बसन्त पंचमी के ही दिन वर्ष 2018 को हुआ था।इसीलिए ग्रामीण कहते हैं कि नाम के अनुरूप वीणा मिश्रा की आत्मा में साक्षात सरस्वती का वास था,शायद इसीलिए बसन्त पंचमी के ही दिन माँ सरस्वती ने उन्हें अपने पास बुला लिया।
इस अवसर पर बी आर के सी महाविद्यालय के संस्थापक एवं सुप्रीम कोर्ट के पैनल अधिवक्ता डॉ रामकिशोर चौधरी,के एस आर कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमाकांत झा,जनता दल यू की वरिष्ठ नेत्री सह वरिष्ठ पत्रकार प्रो अप्सरा मिश्र, के एस आर कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मिहिर कुमार मिश्र,बी आर के सी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर डॉ रणधीर कुमार मिश्र, पत्रकार राज कुमार राय, प्राध्यापक देवेन्द्र झा,सुधीर कुमार सिंह,बाजितपुर मेयारी के मुखिया बिरजू राय,पूर्व मुखिया मिथलेश कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह,मनोज कुमार मिश्र, सन्तोष कुमार मिश्र, दिलीप कुमार मिश्र, किशोरी सिंह,बिन्द कुमार मिश्र, रंजीत कुमार मिश्र सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।