नेताजी धैर्य, त्याग और साहस के अदभुत मिसाल थे
समस्तीपुर:अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा की एक बैठक चीनी मिल कैम्पस सत्येन्द्र नारायण सिंह, अधिवक्ता के आवास पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी कि जयंती कोविड 19 के नियमों के पालन करते हुए सादे रूप मे सवर्ण मोर्चा, समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई यह जयंती सौर्य एवँ पराक्रम के रूप में मनाई गई अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इण्डिया गेट पर सुभाष चन्द्र बोस जी प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया और अभी तत्काल होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया जो स्वागत योग्य है साथ ही सवर्ण मोर्चा, समस्तीपुर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से आग्रह करती है कि भारतीय मुद्रा पर उनका चित्र अँकित किया जाए यदि ऐसा होता है तो देश के लिए गौरव, ऐतिहासिक एवँ उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने कहा कि सुभाष जी ने कहा था कि तुम मुझे खुन दो, मैं तुझे आजादी दूँगा ।
सवर्ण जिला सँजोयक किशोरी प्रसाद सिंह ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस त्याग, धैर्य एवँ राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत थे उन्होंने आजाद हिन्द फौज का निर्माण किया और अँग्रेजों को भारत से भगाया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह एवँ मुख्य वक्ता उच्चतम न्यायालय के पैनल अधिवक्ता एवँ सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. रामकिशोर चौधरी थे मँच का सँचालन सवर्ण के जिला प्रवक्ता राकेश ठाकुर ने किया पुष्प अर्पित करने बालों में राजकुमार राय, दिप्ति झा, रौशन मिश्रा, सुधाकर कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह, शम्भु नाथ सिंह, ललन प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौधरी , शिवचंद्र सिंह, कृष्ण काँत झा आदि थे ।