यूपी में 7 चरणों में विधानसभा का चुनाव चुनाव आयोग ने जिलावार सूची जारी की

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग
मणिपुर में 27 फरवरी और 03 मार्च को होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया।यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान,14 फरवरी को दूसरे चरण का चुनाव,20 फरवरी को तीसरे चरण का चुनाव,23 को चौथे चरण का मतदान,27 को पांचवे चरण, 03 मार्च को छठे चरण का चुनाव,07 मार्च को सातवें चरण का चुनाव जबकि 10 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा।
वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगा जबकि मणिपुर में 27 फरवरी को और 03 मार्च को होगी वोटिंग।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू होने की वजह से लखनऊ में राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनर हटाए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए डिजिटल तकनीक अपनाने का ऐलान किया, सी विजिल ऐप पर किसी भी तरह के चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकेगी।
सिविल सर्विस के अधिकारी सेंट्रल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात रहेंगे। जरूरी हुआ तो स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे
यूपी में 7 चरणों में विधानसभा का चुनाव चुनाव आयोग ने जिलावार सूची जारी की