E-News Bihar

Latest Online Breaking News

अपराधियों की फायरिंग में बाल –बाल बचे व्यवसायी

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

पुलिस के आश्वासन पर हटी सड़क जाम


सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरायरंजन बाजार स्थित एक वस्त्र एवं आभूषण की दुकान में घुसकर गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी । हालांकि इस फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गए । स्थानीय व्यवसायियों के जुटने पर सभी अपराधी पिस्तौल लहराते हुए सरैया चौक और भाग निकले । इस घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने सरायरंजन बाजार में टायर जलाकर विरोध जताया तथा दो घंटे तक सड़क जाम रखा ।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया । घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी महेश्वर प्रसाद साह ने बताया वे अपनी दुकान पर अन्य कर्मियों के साथ बैठे थे । इस बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधी ग्राहक रूप में वहां आ धमके । इसमें एक ने दो राउंड गोलियां चलाई । इस दौरान उनका एक मैगजीन भी जमीन पर गिर गया ,हालांकि अपराधियों की इस फायरिंग में वे बाल –बाल बच गए । घटना के बाद दुकान पर स्थानीय लोगों को जुटते देख चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर उत्तर दिशा में सरैया चौक की ओर भाग निकले। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सरायरंजन बाजार में टायर जलाकर विरोध जताया तथा दो घंटे तक सड़क जाम रखा । आक्रोशित व्यवसायियों का कहना था कि आए दिनों सरायरंजन बाजार में गोलीबारी की कई घटनाएं घटित हुई है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। घटना की सूचना पर सरायरंजन थानाध्यक्ष राजा एवं पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य ने दल –बल के साथ घटनास्थल व जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया । पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से एक अपराधी की पहचान कर ली गई है । शीघ्र उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा तथा एक मैगजीन भी बरामद की है ।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!