प्रकाश पर्व के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन की तैयारी
जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा में बैठक की गई तथा आवश्यक निर्णय लिए गए। कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर निगेटिव का रिपोर्ट जरूरी है। अगर जिनके पास आरटी पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं रहेगा उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा तथा पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आइसोलेट कर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा । कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे तथा पूर्व में यह कार्यक्रम 7 घंटे का हुआ करता था जिसे 3 घंटे का ही कार्यक्रम रखा गया है। लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संगत की संख्या भी घटती जा रही है। पहले 12500 संगत द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल होने हेतु निबंधन कराए गए थे जिसकी संख्या अब 5000 हो गई है।
यद्यपि प्रकाश पर्व के सफल सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयारी लगातार जारी है। इसके तहत भीड़ प्रबंधन ,यातायात व्यवस्था कंट्रोल रूम पेयजल शौचालय साफ सफाई सैनिटाइजेशन सहित कई अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। गुरुद्वारा एवं उसके आसपास प्रतिदिन साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। भीड़ प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट , बैरिकेडिंग तथा नियंत्रण कक्ष की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है । प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा हेतु पेयजल, प्रकाश, शौचालय तथा नदी के किनारे एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम की तैनाती एवं उसकी पेट्रोलिंग सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की गई है।
बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह अपर समाहर्ता आपदा श्री संतोष कुमार झा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण श्री सत्येंद्र चौधरी कार्यपालक अभियंता पीएचइडी श्री प्रभात कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।