घात लगाए अपराधियों ने चाकू घोंपकर कर दी अधेड़ की हत्या
सोयवा नदी के किनारे अस्थावां गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर हुई निर्मम हत्या
अस्थावां। निज संवाददाता
अस्थावां थाना क्षेत्र के सोयवा नदी के किनारे निर्माणधीन रेलवे लाइन के पास रविवार की देर रात घात लगाये अपराधियों ने रेलवे में नाइट गार्ड को चाकू घोंपकर कर निर्मम हत्या कर दिया।पुर्व के विवाद को लेकर हत्या की चर्चा है।
अस्थावां गांव के एक साल में अबतक तीन लोगों की हत्या हुई।
1-12मार्च को अस्थावां गांव के मधु यादव का लाश पचेतन गांव के खंधा से बरामद किया था।
2-चार जून की रात मो साकिब हुसैन की हत्या हुई।लाश घर से बरामद हुआ था। हालांकि आज तक खुलासा नहीं हुआ।
3-26दिसम्बर की रात फोटो यादव की हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि स्व चुरामन यादव के लगभग 50वर्षीय पुत्र फोटो यादव की हत्या हुई है। मृतक चार भाईयों में सांझिल था ।मृतक के चार संतान है।
निर्माणाधीन रेलवे लाइन में लगभग पांच साल से काम कर रहा था।सोयवा नदी के किनारे झोपड़ी बनाकर रहता था।साथ में एक पुत्र भी रात में रहता था। मृतक का पुत्र खाना लेकर प्रतिदिन जाता था।मृतक के पुत्र खाना लेकर रविवार की रात गया था तो झोंपड़ी में अपने पिता को नहीं पाया।इधर उधर खोजबीन करने लगा। खोजबीन में पास ही अचेत अवस्था में गिरा हुआ था। अचेत अवस्था में ही अस्पताल लाया। । अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार सूचना पाकर दहाड़ मारकर रोने लगे।चिख पुकार से गांव गमगीन हो गया।
स्थानीय प्रशासन सूचना पाकर अस्पताल गया ।मृतक के लाश को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा।
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र राजकुमार ने छः लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन में जुट गई है।