जीतन राम मांझी के बिगड़े बोल: कहा- पंडित…..
पंडित (असंसदीय शब्द)…कहते हैं खाएंगे नहीं आपके यहां, बस नकद दे दीजिए
लगातार विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से सार्वजनिक मंच पर ब्राम्हणों को गाली दे दिया। भुइयाँ मुसहर सम्मेलन के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पंडितों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया। जीतन राम मांझी दरअसल विगत कुछ दिनों से चिढ़े-चिढ़े से लग रहे हैं।नीतीश सरकार में उनकी मनमानी चल नहीं रही।लगातार शराबबंदी पर उंगली उठाने से भी गुरेज नहीं कर रहे मांझी।मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अस्तित्व को भी वे नकार चुके हैं।अब तो हद ही हो गई।खुले मंच से उन्होंने वह सब कह दिया जो किसी सभ्य समाज में चुने हुए प्रतिनिधि के लिए बहुत बड़ा गुनाह माना जा सकता है।लगभग सभी दलों ने इसकी भर्त्सना की है।