पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड और कनकनी
कैमूर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड
20 डिग्री सेल्सियस रहा अधिकतम तापमान
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है।समूचे बिहार में भीषण सर्दी का सितम शुरु हो चुका है। शाम होते ही लोग घरों में दुबकते नज़र आने लगे हैं।हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रहा है।मौसम विभाग ने कहा है कि आगे ठंढ का सितम और बढ़ेगा।कई जिलों में रही सीजन की सबसे ठंड रात ।जमुई में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पहुंचा । कैमूर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि गोपालगंज में न्यूनतम पारा 7 तक पहुंच गया है । पछुआ हवाओं के कारण ठंड और कनकनी काफी बढ़ गया है।