सुपौल में खाद की किल्लत जारी है देख लीजिये मंत्री जी
खाद के लिए थाना परिसर में किसानों ने लाइन लगा कर लिया पर्चा, बांटे गए पर्चा के अनुसार किसानों को मिला खाद।
धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट
सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानो को खाद नहीं मिलने से तैयार खेत खाद के बिना बोआई नहीं होने से परेशान किसान कतार में खड़े हो खाद के इंतजार में सुबह से शाम तक कतार में खड़े होकर खाद रहे है। तीन दोनों से किसान खाद के लिए थाना परिसर में कतारबद्ध हो अपने बारी का इंतजार कर रहा है। सोमवार को थानाध्यक्ष द्वारा प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों को थाना परिसर में बुलाकर किसानों के बीच उपलब्ध पुर्जा के अनुसार खाद मुहैया करवाया गया। जहां दुकानदार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए गए पुर्जा के आधार पर खाद का बिलिंग कर किसानों के बीच खाद का वितरण किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि खाद दुकानों पर किसानों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से बंटवाना पर रहा है। थाना परिसर में किसानों को उपलब्ध कराए गए पुर्जा के आधार पर आज बिलिंग के पश्चात खाद दिया गया। जबकि आज खाद लेने आए किसानों को खाद उपलब्ध नहीं रहने के चलते आधार कार्ड का फोटो कॉपी रखकर पुनः कल बुलाया गया है। जहां खाद उपलब्ध होने पर सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं देर शाम तक थाना परिसर में किसान खाद दुकानदार के पास बिलिंग करवाते दिखे।
इस संबंध मे बीएओ मिथलेश कुमार ने बताया कि आज दो दुकानदार के पास 600 बैग खाद उपलब्ध है। जहां उक्त खाद को किसानों के बीच बांटा जा रहा है। आज खाद फिर आने की संभावना है। खाद आने पर कल पुनः किसानों को उपलब्ध करवाया जाएगा।