कार्यक्रमों से आमजनों को किया गया जागरूक
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/12/IMG-20211211-WA0055-1024x768.jpg)
मुजफ्फरपुर में कोविड 19 जागरूकता रथ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आमजनों को किया गया जागरूक
पीआईबी
पटना/मुजफ्फरपुर,11/12/2021
कोविड 19 टीकाकरण और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के लोक सम्पर्क एवं संचार ब्यूरो पटना द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न इलाकों में 7 से 11 दिसंबर तक जागरूकता रथ चलाया गया । जागरूकता रथ के आज अंतिम दिन के सरैया प्रखंड में लोगों को जागरूक किया गया।
कोविड19 टीकाकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया गया। आज सरैया के पी एच एस में प्रचारात्मक कार्यक्रम किया गया। जागरूकता रथ और मेसर्स जहांगीर कव्वाल दरभंगा ने कव्वाली गाकर श्रोताओं को कोविड से बचाव का संदेश दिया। यह कार्यक्रम अंजना झा, विभागीय कलाकार ,पटना के नेतृत्व में किया गया।