दानापुर में रेल संरक्षा पर सेमीनार का आयोजन
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/12/IMG-20211209-WA0039.jpg)
दिनांक : 09.12.2021
संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु रेलकर्मी निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.12.2021 को संरक्षा एवं परिचालन विभाग, द्वारा एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब,दानापुर में किया गया।
सेमिनार में दानापुर मंडल के विभिन्न श्रेणियों के संरक्षाकर्मी यथा गार्ड, स्टेशन मास्टर, शंटमैन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर,लोको पायलट,लोको इंस्पेक्टर, रेलपथ कर्मी आदि ने हिस्सा लिया।
सेमिनार के दौरान कर्मियों को संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने संबंधी विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया गया तथा इस संबंध में उनकी जानकारी को और मजबूत तथा अद्यतन किया गया। उपस्थित रेल कर्मियों को विशेषकर स्टेबल लोड की सुरक्षा, ट्रेन पासिंग स्टाफ की ड्यूटी व ऑल राइट सिग्नल एक्सचेंज, हॉट एक्सल, रोलिंग स्टॉक में अन्य खामियों व ट्रैक में खामियों को पकड़ने, रियर पॉइंट अल्टरेशन व कोहरे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, यार्ड शंटिंग आदि के बारे में बताया गया।
संगोष्ठी को संबोधित वक्ता द्वारा निरंतर सजगता और सतर्कता से संभावित रेल दुर्घटनाओं को टालने में रेलकर्मियों के योगदा की सराहना की गई। साथ ही संगोष्ठी में सभी रेल कर्मियों से उनके जमीनी स्तर पर अग्रिम पंक्ति में कार्यरत संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने की अंतिम कड़ी होने की बात कही गई और उनसे वर्तमान सर्दियों में कोहरे के साथ साथ सदैव सजग व सतर्क रहने को कहा गया ताकि किसी चूक की संभावना न रहे और रेल परिचालन पूर्णतया संरक्षित रहे।
सेमिनार में इस वर्ष में हुए असमान्य दुर्घटना की विशेष रूप से चर्चा किया गया, जिसमें कर्मचारी के द्वारा चूक को बताया गया एवं आगे से ऐसी गलती की पुनरावृति न हो और मंडल में संरक्षा का लेवल और भी अधिक हो सके।
आयोजित इस संरक्षा संगोष्ठी के दौरान संरक्षा के मुद्दे पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालने वाले अधिकारी प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक /हाजीपुर, श्री सलिल कुमार झा,प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी / हाजीपुर, श्री शिवकुमार प्रसाद, मंडल रेल प्रबंधक / दानापुर, श्री प्रभात कुमार, मुख्य ट्रैक इन्जीनियर / हाजीपुर, श्री मुकेश कुमार रहे।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दानापुर, श्री बी. बी. गुप्ता,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री महेश कुमार राय, श्री ए.के.राय,वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री सौरभ मिश्रा,वरीय मंडल अभियंता(समन्वय),श्री आर.के.कुशवाहा,वरीय मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता, श्री संजीव कुमार,वरीय मंडल विधुत् अभियंता (परिचालन) एवं मो. इम्तेयाज आलम, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।