शिवदीप लांडे रिटर्न्स इन बिहार
एक समय बिहार के दबंग एस पी के रूप में विख्यात शिवदीप लांडे का बिहार की धरती पर पुनः आगमन हो रहा है।आज दोपहर की फ्लाइट से वे मुंबई से पटना पहुंचे।उन्होंने बिहार को अपना दूसरा घर बताया।शीघ्र ही सरकार इस जांबाज आईपीएस को महत्वपूर्ण जवाबदेही देगी।