पटना-कोरोना से लड़ाई हार गए रिटायर्ड IAS ऑफिसर, 48 घंटे में AIIMS में कोरोना से दो लोगों की मौत
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
बिहार में अचानक से मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. बीते 48 घंटे में पटना में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार रात पटना के बोरिंग रोड निवासी रिटायर्ड IAS अधिकारी 88 वर्षीय धीरेंद्र कुमार सिन्हा की कोरोना के कारण सांसें थम गई हैं.