पटना के मंदिरी नाले की बदलेगी सूरत

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होगा निर्माण- मंत्री नितिन नवीन
पटना के मंदिरी नाले की बदलेगी सूरत। मंदिरी नाले पर डबल लेन सड़क निर्माण का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संवाद भवन से आगाज़ किया। 67.11 करोड़ की लागत से बहुप्रतीक्षित इस सड़क का होगा निर्माण।राजधानी पटना के आइटी गोलंबर से अशोक राजपथ पर बांसघाट के समीप काली मंदिर तक इसका निर्माण होगा।इस सड़क के निर्माण से न केवल पटना के बीच से खुले में बहने वाला नाला ढंक जाएगा अपितु राजधानी को सुंदर और स्वच्छ बनाने की दिशा में यह मील का पत्थर भी सिद्ध होगा।साथ ही पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आज अदालतगंज तालाब पुनर्विकास परियोजना, जनसेवा केंद्र, मंदिरी नाला का विकास, पटना स्टेशन से 440 मीटर सब-वे का निर्माण, और ई-टॉयलेट का उद्घाटन-शिलान्यास किया।साथ ही उन्होंने आज प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने 12,352 आवास की चाबी भी लाभार्थियों को सौंपा जबकि
दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कुल 79 स्वयं सहायता समूहों के बीच भी 5.81 करोड़ रुपए का कर्ज भी प्रदान किया।