आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कामकाज से अवगत हुए पथ निर्माण मंत्री
पटना, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को आपदारोधी निर्माण कार्य समेत पथ निर्माण विभाग और प्राधिकरण के संयोजन में होने वाले कामकाज की जानकारी जानकारी दी गयी। पथ निर्माण मंत्री के विशेश्वरैया भवन स्थित कार्यालय में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्य और अधिकारियों की मुलाकात में उन्हें जापान के सैंडई में हुए आपदा प्रबंधन के लिए विश्व सम्मेलन और बिहार द्वारा देश में पहलीवार तैयार आपदा न्यूनीकरण रोड मैप की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि 2030 तक आपदा से होने वाली सभी प्रकार के क्षति में व्यापक पैमाने पर कमी लाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान मंत्री श्री नवीन को प्राधिकरण द्वारा संचालित सुरक्षित तैराकी, डूबने से होने वाली मौत में कमी लाने के लिये तैयारी, सड़क सुरक्षा, राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन निर्माण का प्रशिक्षण, स्कूलो में बच्चों को आपदा से बचाव के लिए संचालित मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम आदि को ल3कर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गयी। साथ ही उनसे चल रहे प्रशिक्षण के संबंध फीडबैक देने का अनुरोध किया गया। मुलाकात में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सदस्य, सचिव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
विदित हो कि प्राधिकरण द्वारा संचालित प्रशिक्षणों, कार्यक्रमों और विभागों के सहयोग से होने वाले आपदा प्रबंधन के कार्यक्रमों के बारे में अब तक खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, उद्योग, पंचायती राज, पर्यटन, कृषि, और उत्पाद एवं मद्यनिषेध के
माननीय मंत्रियों को अवगत कराया जा चुका है। उन्हें
जिलों में भूकंप सुरक्षा क्लिनिक की स्थापना आदि गतिविधियों से अवगत कराया गया है।