E-News Bihar

Latest Online Breaking News

पंचायत आम चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी, 29 नवम्बर को मतदान

सुपौल से धर्मेन्द्र धीरज की रिपोर्ट

जिले के किसनपुर प्रखंड में आगामी 29 नवंबर को होने वाले पंचायत आम चुनाव के दिन प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत में 218 बूथ पर 111549 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उनतीस नवम्बर को होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर होने वाले मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां 29 नवम्बर को मतदाता पंचायत की सरकार का चुनाव करेंगे। इसके लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय किसनपुर में मतदान कर्मियों को मतदान से सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करवाया गया। इस सम्बंध में आरडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया गया कि प्रखंड के 16 पंचायत में 111549 मतदाता है। जिसमें 57827 पुरुष मतदाता तथा 53721 महिला मतदाता तथा एक अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जहां इस बार 1999 ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 975 पुरुष मतदाता एवं 1024 महिला मतदाता सामिल है। बताया कि 29 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए 218 बूथ बनाया गया है। जिसमें 80 मतदान केंद्र कोसी बांध के भीतर है। जहां 13 ऐसे मतदान केंद्र है जो कोसी नदी के अंदर है। जिसपर सुबह 07 बजे से दिन के तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। जबकि कोसी बांध के बाहर 138 मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां दो मॉडल मतदान केंद्र है। जिसमें मध्य विद्यालय कुमरगंज तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौहट्टा के बूथ को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। जबकि 96 संवेदनशील तथा 122 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाया गया है। सहायक मतदान केंद्र शून्य। मिश्रित मतदान केंद्र 25 बनाया गया है। एक मतदान केंद्र वाला भवन की संख्या 85, दो मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 62, तीन मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 03 है। मतदान केंद्र के निगरानी के लिए 125 पीसीसीपी एवं 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। कहा कि मतदान कर्मियों को मतदान से सम्बंधित सभी सामग्री उपलब्ध करवा दिया गया है। जहां वे लोग अपने मतदान केंद्र के लिए निकल रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!