हर गली, मुहल्ला में होगा चहुमुंखी विकास – मुखिया प्रत्याशी अमर कुमार चौधरी
सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड में नौवें चरण के होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर मौजहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अमर कुमार चौधरी से चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह पंचायत कोसी कछेड़ पर बसा हुआ है। जहां तटबंध के अंदर बसने वालों को हर वर्ष बाढ़ का भारी तबाही झेलना परता है। हर वर्ष सड़क पूल पुलिया ध्वस्त हो जाता है। लोगों का बना बनाया आशियाना उजर जाता है। इस पंचायत में कई तरह के विकास की जरूरत है। जिसे धरातल पर लाए बगैर विकास को गति दे पाना सम्भव नहीं है। बताया कि अगली बार भी मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिला था। जहां दो प्रत्याशी के बीच बराबर मत होने के कारण लॉटरी के तहत चुनाव किया गया। जिसमें मैं फिसल गया। उन्होंने बताया कि मेरे पक्ष में आम जन का भरपूर समर्थन मिल रहा है। पंचायत वासियों के आशीर्वाद से जीत कर आने पर पंचायत वासियों से किए गए वादे पर मैं सौ फीसद खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। पंचायत में चहुमुखी विकास की जरूरत है। सरकार द्वारा चलाए गए सभी कार्य योजना को सर जमीन पर लाकर विकास का कार्य करूंगा।