नैतिक संकल्प अभियान से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में मिलेगी मदद..उपमुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने आवासीय परिसर में नैतिक संकल्प अभियान के तहत संस्थापित शिलापट्ट अनावरण के मौके पर ली शपथ
पटना 22 नवंबर 2021
विगत दिनों बिहार विधान मंडल के कार्यक्रम के क्रम में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के बिहार परिभ्रमण के अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर नैतिक संकल्प अभियान की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत हमारा परिवार पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त, पांच सामाजिक वरदानों से युक्त और पांच सामाजिक सम्मानों से पूर्ण होने का संकल्प दिलाया गया था।
आज इसी क्रम में 5, देशरत्न मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिलापट्ट अनावरण के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने शपथ ली।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए बिहार सरकार ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में कई कानून बनाए हैं एवं इसे सख्ती से लागू भी किया है। स्वच्छता, साफ-सफाई, योग करें-निरोग रहें, जल संचय, प्रकृति और पर्यावरण संतुलन, रोजगार सृजन, डिजिटल शिक्षा सहित अनेक नवाचारी कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा समाज के दिशाहीन व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए जनभागीदारी काफी जरूरी है। सामाजिक बुराइयों से दूर रहने तथा जन-जीवन की खुशहाली और समृद्धि के लिए आवश्यक अच्छी चीजों और आदतों को दैनिक क्रियाकलाप का हिस्सा बनाने हेतु समाज के हर व्यक्ति को इसकी शुरुआत स्वयं से करनी होगी। हर व्यक्ति को इसके लिए सकारात्मक रूप से सोचना होगा। उन्होंने कहा कि नैतिक संकल्प अभियान एक अनूठा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से संदेश समाज के निचले तबकों तक जाएगा ताकि हमारा समाज नैतिक रूप से समृद्ध बने और सामाजिक कुरीतियों से मुक्त हो सके।
गौरतलब है कि नैतिक संकल्प अभियान के तहत राज्य के सभी मंत्रियों, विधायकों, विधान पार्षदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के आवास पर भी शपथ कार्यक्रम आयोजित कर शिलापट्ट लगाए जाएंगे। नैतिक संकल्प अभियान के तहत हमारा परिवार पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त (नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल विवाह मुक्त, दहेज मुक्त), हमारा परिवार पांच सामाजिक वरदानों से युक्त (स्वच्छता युक्त, योग आयुर्वेद युक्त, जल संचय युक्त, प्रकृति युक्त, विरासत युक्त), हमारा परिवार पांच सामाजिक सम्मानों (डिजिटल साक्षर, स्वरोजगार प्रेरक, रोजगार सृजनकर्त्ता, सामाजिक योद्धा, सेवा समर्पणदाता) से पूर्ण होगा।
इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, बिहार विधानसभा के सचिव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।