योजनाओं को धरातल पर उतार चहुमुंखी विकास करूंगा: मुखिया प्रत्याशी दशरथ प्रसाद साह।
पंचायत वासियों का आशीर्वाद मिला तो हर गली मोहल्ले में सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतार चहुमुंखी विकास करूंगा: मुखिया प्रत्याशी -दशरथ प्रसाद साह।
सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड में नौवें चरण के होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर किसनपुर उत्तर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दशरथ साह से चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह पंचायत कोसी तटबंध के अंदर और बाहर दोनों तरफ परता है। जहां तटबंध के अंदर बसने वालों को हर वर्ष बाढ़ का तबाही झेलना परता है। सड़क पूल पुलिया हर वर्ष ध्वस्त हो जाता है। पंचायत में कई तरह के विकास की जरूरत है। जिसे धरातल पर लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मेरे पक्ष में आम जन का भरपूर समर्थन है। पंचायत वासियों के आशीर्वाद से जीत कर आने पर पंचायत वासियों से किए गए वादे पर मैं सौ फीसद खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। मेरा एक स्लोगन है: मौका दिया तो विकास करेंगे। आपके दिए आशीर्वाद का सम्मान करेंगे। बताया कि जनता को मेरा जब और जहां भी जरूरत होगा। मैं बिना समय गवाए वहां पहुंचकर सम्बन्धित समस्या को सुलझाने प्रयास करूंगा। मुझे हर वार्ड, हर गली मुहल्ला में मतदाता मालिक का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुझे आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि आम जन के आपार समर्थन से निश्चित तौर पर मेरी जीत होगी। यदि मुझे पंचायत के प्रतिनिधित्व का मौका मिलता है तो मैं हर गली मुहल्ले में विकास को एक नया गति देकर चहुमुखी विकास करूंगा। चुनाव जीतने पर पंचायत में सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं को शतप्रतिशत धरातल पर उतारने का काम करूंगा।