E-News Bihar

Latest Online Breaking News

किसनपुर में पंचायत आम चुनाव में आचार संहिता उलंघन को लेकर 23 के ऊपर मामले किए गए दर्ज

सुपौल से धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट।

सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड क्षेत्र में 29 नवम्बर को होने वाले पंचायत आम चुनाव को लेकर प्रशासन ने विभिन्न अभ्यर्थियों पर आचार संहिता का उलंघन करने पर 23 के ऊपर मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में पंचायत आम चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी समीक्षा के दौरान प्रखंड क्षेत्र में एक भी आचार संहिता उलंघन मामले पर मामला दर्ज नहीं किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया था। जहां शुक्रवार को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार इन्द्र प्रकाश, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह आरडीओ अजीत कुमार, सीओ सन्ध्या कुमारी, थानाध्यक्ष सुमन कुमार के अगुआई में पुलिस बल एवं अन्य कर्मियों के साथ पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता उलंघन करने वालों पर प्रशासनिक डंडा चलाया गया। जहां प्रखंड के शिवपुरी पंचायत के बेलही एवं मेहसीमार पंचायत के नोनियारी टोला एवं सिगियावन गांव में सरकारी जमीन पर बैनर, पोस्टर लगाए जाने के विरुद्ध के साथ- साथ प्रखंड परिसर सहित अन्य जगहों पर बिना अनुमति प्राप्त वाहन पर लगाए गए झंडा, स्टीकर वाले दो पहिया वाहनों को जप्त कर सम्बन्धित पर कार्रवाई की गई। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता उलंघन किए जाने को लेकर शुक्रवार को एसडीओ, डीएसपी, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा अभियान चलाकर बिना अनुमति के दो पहिया वाहन, वैनर, पोस्टर बरामद किया गया था। जहां सम्बन्धित के विरुद्ध सेक्टर मजिस्ट्रेट के आवेदन पर मामला दर्ज किया है। जिसमें थाना कांड संख्यां 233/21 के तहत प्रखंड परिसर से बरामद दो पहिया वाहन बीआर 07 क्यू 6895, बीआर 50 सी 3210, बीआर 50 डी 6989, बीआर 50 जे 1022 के वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया गया। थाना कांड संख्यां 234/ 21 के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ उलझने के विरुद्ध बेलही निवासी अशोक यादव के ऊपर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया दिया गया।

कांड संख्यां 235/ 21 के तहत बैनर एवं कार्यालय को लेकर मुखिया प्रत्याशि अमृता कुमारी एवं उनके पति संजय यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। थाना कांड संख्यां 236/21 के तहत मेहासीमार पंचायत में जप्त बैनर पोस्टर के विरुद्ध मुखिया प्रत्याशी सविता देवी, पंचायत समिति प्रत्याशी प्रमिला देवी, मुखिया प्रत्याशी कविता कुमारी, सरपंच प्रत्याशी रामनारायण सेठ, सरपंच प्रत्याशी खुर्शीद आलम, जिला परिषद प्रत्याशी मोहम्मद इजहार, सरपंच प्रत्याशी बीरबल सेठ, जिला परिषद प्रत्याशी देवनारायण मुखिया, पंचायत समिति प्रत्याशी अनाड़ी देवी, जिला परिषद प्रत्याशी रमेश ठाकुर, मुखिया प्रत्याशी उषा देवी, एक दो पहिया वाहन बीआर 50 जे 0418, जिला परिषद प्रत्याशी जय प्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव, मुखिया प्रत्याशी सत्यभामा देवी, जिला परिषद प्रत्याशी दिगंबर कामत, एक दो पहिया वाहन बीआर 50डी 35 34 पर मामला दर्ज कर सभी मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!