सेवा के बदले वोट की अपील
चुनावी जनसम्पर्क के दौरान दुबियाही पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवशंकर कुमार से चुनावी मुद्दे पर एक खास बातचीत
सुपौल: जिले के किसनपुर प्रखंड के दुबियाही पंचायत के निवर्तमान मुखिय शिवशंकर कुमार पांच साल तक पंचायत का सेवा कर पुनः सेवा करने का मौका पाने को लेकर पंचायत वासियों से सम्पर्क कर मुखिया प्रत्याशी के रूप में पंचायत में किए गए सेवा के बदले वोट मांग रहे हैं। पंचायत भ्रमण के दौरान दुबियाही पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवशंकर कुमार से हुई एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पंचायत कोसी नदी के गर्भ में बसा हुआ है। जहां यहां के लोगों को हर वर्ष बाढ़ विभीषिका को झेलना पड़ता है। हर वर्ष यहां की भौगौलिक स्तिथि बदल जाती है। जहां अधिकतर लोगों का बना बनाया आशियाना, लहलहाती फसल, जगह जगह सड़क, पूल, पुलिया ध्वस्त हो जाता है। जहां हर साल इसे सुदृढ करवाना पड़ता है। वावजूद मेरे मुखिया काल में हर वार्ड में विकास का कार्य किया गया। हर वार्ड में सरकारी योजनाओं को धरातल पर बखूबी उतारा गया। पंचायत वासियों हर सुख दुख में साथ रह उनके दुख दर्द को जानकर हर सम्भव मदद पहुंचाने का काम किया। बताया कि पंचायत में पेंशन योजना, नल जल, हर वार्ड में बिजली, फसल क्षति पूर्ति, पूल- पुलिया, सड़क, गली नाली, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य कार्य योजना को पंचायत में मेरे काल में करवाया गया। पंचायत वासियों के आशीर्वाद से पांच वर्ष तक निःस्वार्थ पंचायत का सेवा करते हुए फिर सेवा के मौका पाने के लिए आम जन के बीच सेवा के बदले वोट मांग रहा हूं। आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि पुनः उनके आशीर्वाद से पंचायत के सेवा करने का मौका मिलेगा।