बालू के ‘खेल’ में युवक की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा मर्डर
रिपोर्ट श्यामनंदन सिंह
पटना: बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में दो दिनों से लापता युवक का शव बधार से बरामद किया गया. अपराधियों ने नृशंस तरीके से युवक की हत्या की है. परिजनों का आरोप है कि उसकी आंखें निकाल ली गयी हैं. 36 घण्टे के अंदर चार हत्याओं से इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोग सहम गये हैं.
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा अब अपराधियों का सेफ इलाका बनता जा रहा है. इसके कारण 36 घंटे में चार लोगों की हत्या हो चुकी है. बिहटा में एक लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, दो दिनों से लापता युवक का शव बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास बधार में मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के पतसा गांव निवासी वरुण ठाकुर (32 वर्ष) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वरुण ठाकुर बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल (ESIC Hospital) में बिजली मिस्त्री का काम करता था. दो दिन पूर्व शाम को घर से यह बताकर निकला था कि ईएसआईसी अस्पताल में काम करने जा रहा है. जब अगले दिन वह घर नहीं लौटा तब परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और लापता होने का आवेदन थाना में भी दिया.
इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. रविवार दोपहर में बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करायी. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या की गई है और आंखें भी निकाल ली गई हैं. शरीर पर कई जगह जख्म के भी निशान हैं. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. युवक की 5 साल पहले शादी हुई थी. उसका 4 साल का एक बेटा है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और करके शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया. मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे.
गौरतलब हो कि बिहटा में पिछले 36 घंटाें के भीतर हत्या के चार मामले सामने आये हैं. शनिवार की देर रात अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी हुई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी.
बिहटा में लाल बालू माफिओं का आतंक, अपनी जमीन पर खनन से मना करने पर किसान को गोलियों से भूना
बालू माफियाओं ने किसान को गोलियों से भूना
राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों का तांडव जारी है. पटना पुलिस शनिवार की सुबह हुई हत्या का अभी सुराग भी नहीं खोज पायी थी कि देर रात बालू माफियाओं ने एक किसान की हत्या कर पुलिस को एक बड़ी चुनौती दी है.
दरअसल, यह मामला बालू से जुड़ा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शनिवार की रात लाल बालू माफिया ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट की है. शनिवार की रात किसान ने जब अपनी जमीन से बालू का खनन कर रहे बालू माफियाओं को रोका तब बालू माफियाओं ने उसे उसी जगह पर गोलियों से भून डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट की है. शनिवार की रात किसान ने जब अपनी जमीन से बालू का खनन कर रहे बालू माफियाओं को रोका तब बालू माफियाओं ने उसे उसी जगह पर गोलियों से भून डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.