पटना में उफान पर गंगा रही है डरा
बिहार की राजधानी पटना भले ही इस बार जलभराव से दूर रही किन्तु गंगा और पुनपुन की जलस्तर बढ़ने से लोगों की बैचैनी बढ़ने लगी है। पटना के कृष्णा घाट पर गंगा के रौद्र रूप को देखकर लोग खौफ़जदा होने लगे हैं। गंगा पूरे रूआब में है धारा की रफ्तार डरा रही है।
हालांकि सावन की तीसरी सोमवारी पर शिवभक्तों ने प्रशाशनिक आदेश को धत्ता बताते हुए पूरी मनमानी की और पवित्र गंगा जल से जहां भी शिवजी मिले वहीं जलाभिषेक किया।कुछ युवा तो गंगा के इस रूप से बिल्कुल बेफिक्र हो डुबकी लगाते रहे।