16 जुलाई से 18 जुलाई तक IES/ISS का एक – एक केंद्र पर दो पाली में होगा परीक्षा का आयोजन
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/07/IMG-20210714-WA0019-1024x768.jpg)
प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने यूपीएससी द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शिका के अनुरूप परीक्षा संचालन का दिया निर्देश।
18 जुलाई को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का 19 केंद्रों पर दो पाली में होगा आयोजन।
मोबाइल फोन, पेजर, आईटी गजट, ब्लूटूथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण का परीक्षा भवन में ले जाने पर रोक।
उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी आयोग की आगामी परीक्षा से भी होंगे वंचित।
परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षार्थियों के प्रवेश की होगी अनुमति।
कोविड मानक के तहत केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन कराने का निर्देश
केंद्रों की साफ- सफाई एवं सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने का निदेश
नियंत्रण कक्ष हुआ स्थापित
दूरभाष संख्या 0612-2219205/2233578
—————————————-
प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली भारतीय आर्थिक सेवा भारतीय सांख्यिकी सेवा एवं भारतीय अभियांत्रिकी सेवा की परीक्षा के स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु डीएम ,एसएसपी, एडीएम विधि व्यवस्था सहित कई अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
*UPSC द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/ भारतीय सांख्यिकी सेवा की परीक्षा 16 से 18 जुलाई तक एक- एक केन्द्र पर दो पाली मे तथा भारतीय अभियांत्रिकी सेवा की परीक्षा 18 जुलाई को 19 केंद्रों पर दो पाली में होगी।*
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा 16 जुलाई से 18 जुलाई तक इंडियन इकोनामिक सर्विस की परीक्षा का आयोजन राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय , शास्त्रीनगर केंद्र पर दो पाली में प्रथम पाली 9:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याह् तक तथा द्वितीय पाली 2:00बजे अपराह् से 5:00 अपराह् तक होगा जिसमें 330 परीक्षार्थी भाग लेंगे तथा भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा का आयोजन महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा पटना केंद्र पर 16 जुलाई से 18 जुलाई तक दो पाली में प्रथम पाली 9:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्यान्ह तक तथा द्वितीय पाली 2:00 अपराहन से 5:00 अपराह् तक होगा जिसमें 271 परीक्षार्थी भाग लेंगे। साथ ही 18 जुलाई को इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस( प्रारंभिक )परीक्षा 2021 का आयोजन 19 केंद्रों पर दो पाली में प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराह् से 5:00बजे अपराह्न तक होंगे जिसमें कुल 8158 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उक्त सभी परीक्षाओं के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप परीक्षा का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
*भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के 19 परीक्षा केंद्रों की सूची निम्नवत है-*
1/ राम मोहन रॉय सेमिनरी खजांची रोड
2/पटना कॉलेजिएट स्कूल दरियापुर
3/सर गणेश दत्त पाटलिपुत्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक ए जगत नारायण रोड कदमकुआं
4/ सर गणेश दत्त पाटलिपुत्रा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक बी जगत नारायण रोड कदमकुंआ
5/कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस ब्लॉक ए कंकड़बाग
6/ कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस ब्लॉक बी कंकड़बाग
7/ कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस ब्लॉक सी ,कंकड़बाग
8/ कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस ब्लॉक डी ,कंकड़बाग
9/ बांकीपुर गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांकीपुर
10/ द्वारका हाई स्कूल प्लस टू मंदिरी, नियर बांस घाट पटना
11/ देवीपद चौधरी शहीद स्मारक( मिलर) सीनियर सेकेंडरी स्कूल वीरचंद पटेल पथ पटना
12/ कमला नेहरू सीनियर सेकेंडरी प्लस टू गर्ल्स स्कूल यारपुर गर्दानीबाग पटना
13/ शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गवर्नमेंट हाई स्कूल गर्दानीबाग रोड नंबर 16 पोस्टअनीसाबाद थाना गर्दनीबाग पटना
14/ जेडी वीमेंस कॉलेज ब्लॉक ए, बैली रोड पटना
15/ जेडी विमेंस कॉलेज block-b बेली रोड पटना
16/ मगध महिला कॉलेज ब्लॉक ए ,गांधी मैदान पटना
17/ बीएन कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बांकीपुर अशोक राजपथ पटना
18/ श्री दरोगा प्रसाद राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चितकोहरा पोस्ट अनीसाबाद थाना गर्दनीबाग पटना
19/ मगध महिला कॉलेज ब्लॉक बी गांधी मैदान पटना।
*पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की हुई तैनाती।*
*स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का दिया सख्त निर्देश।*
डीएम एवं एसएसपी द्वारा सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्य पर ससमय पहुंचने एवं अपने अपने दायित्व का जवाबदेही के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। सभी केंद्रों पर सतत एवं प्रभावी निगरानी बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का सख्त निर्देश दिया गया है।
*सुगम एवं सुचारु यातायात की व्यवस्था का दिया निर्देश*
प्रमंडलीय आयुक्त ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर होने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए भीड़ प्रबंधन एवं नियंत्रण तथा कोरोनावायरस से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सड़क मार्ग पर कहीं जाम की समस्या उत्पन्न ना हो तथा आम लोगों को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
*मोबाइल ,ब्लूटूथ, पेजर, आईटी गजट एवं अन्य संवाद उपकरण के केंद्र/ हौल में ले जाने पर रहेगी रोक।*
*परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व तक ही केंद्र परिसर मे प्रवेश करने की होगी अनुमति।*
परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर ,ब्लूटूथ वं अन्य संवाद उपकरण को परीक्षा केंद्र अथवा परीक्षा भवन में ले जाने पर पूरी पाबंदी रखी गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा साथ ही परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक सहायक पर्यवेक्षक वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है । सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को इस निदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानी IES/ISS के लिये प्रथम पाली 08:50 बजे पूर्वाह् तथा द्वितीय पाली 01:50बजे अपराह् के बाद एवं भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के लिए प्रथम पाली 09:50 AM द्वितीय पाली 01:50 PM के बाद परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल/ कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
*केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन*
*मास्क , सैनिटाइजर का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का होगा पालन ।*
*केंद्र की साफ- सफाई एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश।*
कोविड संक्रमण के वर्तमान दौर को देखते हुए केंद्र पर भीड़ भाड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है तथा इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही केंद्र पर सभी कर्मी एवं परीक्षार्थी को मास्क , सैनिटाइजर का प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का पालन कराया जायेगा ताकि संक्रमण से लोगों का बचाव किया जा सके। साथ ही केंद्र की पूरी तरह से साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ,वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी पटना प्रमंडल श्री सर्वनारायण यादव, आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैशर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट जिला नियंत्रण कक्ष श्री सुधीर कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।