शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी STET पासअभ्यर्थियों का हंगामा
पटना:आज एक बार फिर STET पास अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा।गुरु जी की नौकरी की मांग करने वाले ये अभ्यर्थी कहीं न कहीं राजनीति के शिकार होते दिख रहे हैं।आज इन अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करना चाहा।प्रतिबंधित क्षेत्र होने के चलते पुलिस ने भी लाठियां भांजी।इसमें कुछ अभ्यर्थियों को चोटें भी आई।
इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक बार पुनः स्पष्ट किया है कि STET पास इन आंदोलन कारी छात्रों को गुमराह किया जा रहा है।सरकार ने जबकि सारी चीजें स्पष्ट कर दी है।उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा।सारे अभ्यर्थियों के रिजल्ट को लाइफटाइम के लिए सरकार ने वैध करने की घोषणा पहले ही कर दी है साथ ही उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट किया कि यह मेरिट लिस्ट शिक्षक नियोजन का नहीं है।बावजूद इसके कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा हंगामा करना राजनीति से प्रेरित लगता है।