भभुआ कोर्ट परिसर में भवन की नहीं होगी कमी – जमा
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मोहम्मद जमा खान ने प्रेस को बताया कि भभुआ कोर्ट परिसर में अब भवन की कमी नहीं होगी । मंत्री ने बताया कि 20 कोर्ट भवन (G + 5 ) हाजत भवन( G+1) सुविधा भवन ( G + 4) का निर्माण सरकार कर रही है जिसका लागत 50 करोड़, 69 लाख ,62 हजार रुपए कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है।उन्होंने बताया कि शपथ लेने के बाद उसी समय मैंने मुख्यमंत्री जी से एवं विधि मंत्री जी से आग्रह किया था उक्त प्रस्ताव को कैबिनेट लाकर इसकी स्वीकृति दी जाए आदरणीय मुख्यमंत्री जी एवं विधि मंत्री जी ने जल्द ही इस प्रस्ताव को लाया और कैबिनेट के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई। कैमूर के बेटा होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं एक एक विकास के बिंदु पर नजर रखता हूं एवं भगवान रूपी जनता को कहीं कष्ट न हो इसके लिए मैं दिन-रात लगा रहता हूं,।