E-News Bihar

Latest Online Breaking News

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार सभी को फ्री वैक्‍सीन लगाएगी

फ़ाइल फोटो

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया।चिर परिचित अन्दाज में अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने सर्वप्रथम कोरोना को लेकर लोगों को सचेत रहने का आह्वान किया औऱ दो महत्वपूर्ण घोषणा भी किया।उन्होंने देश वासियों के लिये कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से फ्री करने की घोषणा कर दी और कहा कि अब इस महती कार्य की जवाबदेही पूरी तरह से केन्द्र की सरकार अपने ऊपर लेगी और राज्यों की सरकार को इससे मुक्त कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए, भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी उन्होंने कहा कि देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब तक देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी

प्रधानमंत्री ने दूसरी घोषणा करते हुए कहा कि आज सरकार ने यह भी  फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, उसका साथी बनकर खड़ी है। यानि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को, हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत, प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!