कैमूर:मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं एंबुलेंस क्रय से सम्बन्धित समीक्षा बैठक
कैमूर से संतोष चतुर्वेदी की रिपोर्ट!
आज दिनांक- 03/06/2021 को जिला पदाधिकारी कैमूर के कार्यालय कक्ष में आयुक्त पटना प्रमंडल पटना के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं एंबुलेंस क्रय से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना के अंतर्गत कुल 22 एंबुलेंस क्रय होना है। हर प्रखंड में 2 एंबुलेंस जिसमें EBC में 1 एवं SC/ST में 1 एंबुलेंस है।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना के अंतर्गत वाहनों की बुकिंग के लिए भी एजेंसी से संपर्क कर वाहनों की बुकिंग कर लिया गया है, एवं फाइनेंस के लिए भी संबंधित बैंकों को निर्देशित किया गया है।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत आठवां चरण में रिक्ति से संबंधित सभी प्रखंडों से 450 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत जिले में कुल लक्ष्य 1022 है जिसमें कुल 797 लाभुक लाभ ले चुके है।
बैठक में जिला पदाधिकारी कैमूर के अलावे अपर समाहर्ता कैमूर, उप विकास आयुक्त कैमूर, जिला परिवहन पदाधिकारी कैमूर, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया उपस्थित थे।