गिट्टी लदे ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद
किसनपुर पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक से 323 कार्टन में 4642 बोतल में 2996 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
सुपौल से धर्मेन्द्र कुमार “धीरज”की रिपोर्ट
तू डाल डाल तो हम पात पात वाली कहावत को शराब माफिया सौ फीसदी चरितार्थ कर रहा है। पुलिस द्वारा लगातार कहीं न कहीं छपेमारी कर शराब बरामद कर शराब माफिया पर नकेल कसने का काम कर रही है। लेकिन इस पर शराब माफिया पर कोई खास असर नहीं पर रहा है। इस लॉक डाउन में बाहर प्रदेश से लोग तो नहीं आ रहे हैं। लेकिन शराब का खेप बे- रोकटोक पहुंच रहा है। जहां शुक्रवार के सन्ध्या भी किसनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप बरामद करने में सफलता हासिल किया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की संध्या मिली गुप्त सूचना के आधार पर किसनपुर- गणपतगंज पथ में शराब की बड़ी खेप आने वाला है। जहां मैंने वहां के चौकीदार को सुखासन से पूरब पुल के निकट रोककर राघोपुर तरफ से आने वाले ट्रक की जानकारी देने को कहा गया। इसी दौरान एक ट्रक गणपतगंज की ओर से आकर तिलावे नदी के पुल के पश्चिम रुका जहां पीछे से आई एक स्कॉर्पियो नंबर बीआर 11 3683 जिसको सुखासन निवासी बबलू चौधरी चला रहे थे। जिसके आगे वाला सीट पर बबलू चौधरी का फुटेरा भाई दिनेश चौधरी बीच वाला सीट पर कृष्ण कुमार लाल यादव बैठे हुए थे। उसी स्कॉर्पियो में ट्रक से नीचे उतर सभी लोग सवार होकर पुनः गणपतगंज की ओर तेजी से भाग गया। गश्ती दल के द्वारा जब स्कॉर्पियो का पीछा किया गया तो सभी लोग तेज रफ्तार में भाग गया। इस दौरान हम भी वहां पहुंचे तो देखा कि तब तक आसपास के ग्रामीण भी कट्ठा हो गए थे।
इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से उक्त ट्रक को थाना लाया गया। जहां उक्त ट्रक में ऊपर से गिट्टी रखकर गिट्टी के नीचे शराब रखा हुआ था। जिसमें पर्ल ब्लू अंग्रेजी शराब के 750 एमएल के 46 कार्टून एवं उसी ब्रांड के 375 एमएल के 53 कार्टून, रॉयल जेंडर ब्रांड के 750एमएल का 233 कार्टून एवं 375एमएल के 22 बोतल शराब जो कुल मिलाकर 332 कार्टून में 4642 बोतल कुल 2996 लीटर शराब एवं ट्रक में लगे नंबर बीआर 11 एंड 6275 ट्रक के अंदर रखे नंबर प्लेट एचआर 74 4069 भी जब किया गया। जिसमें सुखासन निवासी बबलू चौधरी, कृष्ण कुमार उर्फ लाल यादव, रंजीत यादव, बबलू यादव एवं बबलू चौधरी का फुफेरा भाई हुलास निवासी दिनेश चौधरी का शराब होने का पुष्टि किया गया है। वही ड्राइवर एवं खलासी का भी छानबीन किया जा रहा है। जहां इन लोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 102/ 21 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।