आग से दर्जनों घर जले लाखों की क्षति
सुपौल जिले किसनपुर प्रखंड के कमलदाहा गांव में लगी आग से 15 परिवार का घर जलकर खाख, 10 लाख से अधिक की क्षति।
सुपौल से धर्मेंद्र धीरज की रिपोर्ट
सुपौल के किसनपुर थाना क्षेत्र के बौराहा पंचायत के वार्ड 08 स्थित कमलदाहा गांव में गुरुवार को देर रात अचानक लगी आग से 15 घर जलकर खाख हो गया। जिसमें लगभग 10 लाख से अधिक कि संपत्ति के क्षति होने की बात बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार कमलदाहा गांव में गुरुवार के देर रात लगी आग में सबसे पहले मोहम्मद यूसुफ मियां के घर में अचानक आग लग गई। जहां आग की लपटें इतनई तेज थी कि देखते ही देखते मोहम्मद तेतर, मोहम्मद आलम, मोहम्मद बौकू मियां, मोहम्मद डोमी मियां, मोहम्मद खट्टर, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद नूरहसन मियां, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नीनाम, मोहम्मद जुमराती, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद उरफान, मोहम्मद कुर्बान का आवासीय घर में रखें सारा सामान जलकर खाख हो गया। गृह स्वामी मोहम्मद यूसुफ मियां ने बताया कि मैं अपना जान बचाकर घर से बाहर निकला और जोर-जोर से शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जमा हो आग पर काबू करने का प्रयास करते हुए अगलगी की जानकारी पंचायत के मुखिया उदय कुमार चौधरी को दिया। जहां मुखिया श्री चौधरी ने अगलगी की सुचना किसनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार एवं अग्निशामक दल सुपौल को दिया। जिसके बाद किसनपुर थाना और सदर सुपौल से अग्निशामक दल दमकल गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक पन्द्रह परिवार के पन्द्रह घर जलकर कर राख में तब्दील हो गया। इसके साथ हीं ग्रामीणों के सहयोग से और घर को भी जलने से बचा लिया गया। इस दौरान मो जुमराती का एक अपाचे मोटरसायकिल एवं एक साइकिल, मो डोमी का ट्राय साइकिल एवं अन्य 06 लोगों का सायकिल भी जलकर स्वाहा हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे पंचायत के मुखिया उदय कुमार चौधरी ने आग लगने की सूचना सीओ को दूरभाष के माध्यम से दिया। मुखिया श्री ने बताया कि 15 परिवार के पास अब ना तो रहने के लिए घर बचा है ना ही खाने के लिए कोई सामग्री हीं बचा है। जहां मुखिया ने अपने तरफ से पीड़ित परिवार को तत्काल चार किलो चुड़ा, तीन किलो मुढ़ी और एक किलो चीनी दिया। मुखिया श्री चौधरी ने बताया कि प्रत्येक परिवार को कपड़ा भी दिया जाएगा। फिलहाल सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को बेबस है । जल्द ही सभी पीड़ित परिवार को सरकारी ओर पोलेथिन व अन्य सहायता मुहैया करवाया जाएगा। इस बाबत सीओ संध्या कुमारी ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना मुखिया द्वारा मिला है। स्थलीय जांच कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता का लाभ दिया जाएगा।