बंगाल में ममता बड़ी जीत की ओर
बंगाल में बीजेपी की नहीं गली दाल, लगातार तीसरी बार ममता फतह कर रही बंगाल
सभी हथकंडे अपनाने के बावजूद बंगाल में बीजेपी की दाल गलती हुई नहीं दिख रही है।आधे दिन की गिनती के बाद जो रुझान मिले उसके मुताबिक 200 से अधिक सीट पर ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।हालांकि इस समय तक नन्दीग्राम सीट पर ममता बनर्जी पिछड़ती हुई दिख रही हैं जबकि भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी बढ़त बनाये हुए हैं।
अबकी बार 200 के पार का नारा लगाने वाली भाजपा तिहरे अंक में भी पहुंच जाए तो उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी।कांग्रेस और वाम दलों की पूरी जमीन ही खिसकती नज़र आ रही है।