मसहूर टीवी एंकर रोहित सरदाना नहीं रहे
मसहूर टीवी एंकर रोहित सरदाना नहीं रहे।रोहित 42 वर्ष के थे।वे विगत कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे।हालांकि निकट सहयोगियों की माने तो उनकी सेहत में लगातार सुधार भी हो रहा था।किंतु अचानक आज उनकी हृदय गति रुकने से निधन हो गया।पत्रकारिता जगत में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई।