कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जागरुकता रथ
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/04/IMG-20210404-WA0024-1024x768.jpg)
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पीएमसीएच परिसर से आठ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पीएमसीएच परिसर से आठ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ के द्वारा पटना के शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लोगों को मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने, सैनिटाइजर से नियमित अंतराल पर हाथ धोने एवं 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करने के बारे में जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सतर्कता एवं जागरूकता ही बचाव है। इसलिए सभी व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। जागरूकता रथ को संक्रमण से बचाव संबंधी फ्लैक्स एवं ऑडियो सेट से सुसज्जित किया गया है जिसके द्वारा लोगों को संक्रमण के खतरे से आगाह करते हुए बचाव /उपाय संबंधी जानकारी दी जाएगी।यद्यपि 12 जागरूकता /मास्क चेकिंग वाहन को जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को भी रवाना किया गया था। यह कार्य अभी सतत रूप से जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिलावासियों से मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सजग एवं जागरूक रहने की जरूरत है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ( प्रो) इंद्रजीत ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन सेंटर एवं कोविड यूनिट का भी भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों से पूछताछ की। भ्रमण के दौरान पाया गया कि पीएमसीएच में वैक्सीनेशन के 2 सेशन साइट कार्यरत है तथा टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है।
पीएमसीएच में 100 बेड है जिसमें अभी 36 बेड कार्यरत हैं, 18 वेंटिलेटर हैं। जिलाधिकारी ने अधीक्षक को सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट श्री सुधीर कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीएचएस श्री विवेक कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।