01 मार्च को कक्षा 01 से कक्षा 05 के विद्यार्थियों का स्वागत विद्यालय को गुब्बारे से सजा कर किया जाएगा
बिहार के 38 जिलों के निजी विद्यालयों में कोई कोरोना का मामला नहीं : सैयद शमायल अहमद
पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने सभी निजी विद्यालय संचालको को 1 मार्च से कक्षा एक से पांचवीं तक के खोलने पर बधाई एवं साधुवाद दिया है। उन्होंने बताया की बिहार प्रान्त में सामान्य प्रशासन विभाग , बिहार सरकार के पत्रांक – 3 / एम्० – 11 / 2020 सा० प्रा० – 3736 दिनांक 13 मार्च 2020 के आलोक में कोरोना वायरस के संभावित खतरे के मद्देनज़र बिहार के सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से सभी निजी विद्यालयों , महाविद्यालयों , कोचिंग संस्थानों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया गया था।
अपर सचिव – सह – निदेशक के ज्ञापनक L 1586 दिनांक 22 सितम्बर 2020 के आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अनलॉक 5 के गाइडलाइन्स का पालन करते हुए विद्यालयों को संचालित करने का दिशानिर्देश पारित किया गया । बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के पत्रांक संख्या 07/विविध / 02/2021-174 दिनांक 05 फरवरी 2021 के माध्यम से सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के सञ्चालन की अनुमति प्रदान की गयी। तत्पश्चात बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के पत्रांक संख्या 07/विविध / 02/2021-259 दिनांक 25 फरवरी 2021 के माध्यम से सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के सञ्चालन की अनुमति प्रदान की गयी है |
अब निजी विद्यालयों को संचालित करते हुए काफी महीने बीत चुके है और यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है की पुरे बिहार के ३८ जिलों में से किसी भी जिले के निजी विद्यालयों में कोई भी कोरोना का मामला नहीं हुआ है | इससे यह साफ़ तौर से प्रतीत होता है की पुरे बिहार राज्य के निजी विद्यालय संचालक पूरी एहतियात के साथ अपने अपने विद्यालय का सञ्चालन कर रहे है जो तारीफ के काबिल है | कोरोना महामारी काल में सबसे ज़्यादा प्रश्न चिन्ह निजी विद्यालयों पर उठे थे परन्तु निजी विद्यालय संचालको ने अपनी सजगता से यह साफ़ तौर से स्पष्ट कर दिया है की निजी विद्यालयों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा दिए गए मानको का पालन अक्षरशः किया जा रहा है | साथ ही बिहार राज्य में संघठन के बैनर के तहत संचालित विद्यालयों के संचालको से अपील है की 01 मार्च 2021 को कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के आने वाले बच्चो के स्वागत में अपने अपने विद्यालय को गुब्बारे से सजाने में जुट जाये ताकि जब बच्चे स्कूल आये तो उन्हें विद्यालय एक नए रंग रूप में दिखे |