तीसरे टेस्ट में भारत की शानदार जीत
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित भारत- इंग्लैंड टेस्ट मैच में भरतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल की।भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 81 रनों पर ढेर कर दिया और जीत के लिए आवश्यक 49 रन बिना विकेट के ही बना लिया।इससे पहले पहली पारी में इंग्लैंड ने 112 रन बनाए थे जबकि जबाब में भारत ने 143 रन बनाए।इसमें रोहित शर्मा ने शानदार 66 रन का योगदान दिया।वहीं दूसरी पारी में जरुरत की 81 रन बिना विकेट खोए बना लिया।
इस मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा।दो दिन के अंदर स्पिनरों ने इस मैच को समाप्त कर दिया।भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 11 विकेट लिए वहीं अश्विन ने 7 विकेट लिये।आर अश्विन ने अपना 400वां विकेट भी इस इस मैच में पूरा किया।इसके साथ ही वह 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बने।कुल 77 टेस्ट मैच में उन्होंने इस कारनामा को कर दिखाया।