डरो नहीं लड़ो*….. *यह नारा है कैंसर के विरुद्ध रोटरी का*
*आज दिनांक 4.2.21 को रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या द्वारा होटल मौर्या में रात 7 बजे से अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर गैर संक्रामक रोग, कैंसर पर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया* जिसमें कैंसर की जागरूकता के लिए अनेक दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम हुए।
*कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, बिहार सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी एवं रोटरी के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन राजन गंडोत्रा की उपस्थिति में किया गया।*
कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद द्वारा दरभंगा से आये श्री बिपिन मिश्रा जी ने किया। तत्पश्चात सभी मुख्य एवं विशिष्ट ब्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
इसमे मुख्य रूप से शामिल थे – रोटेरियन डॉ प्रगति सिन्हा,अभिषेक लोहिया ,अंजू गंडोत्रा अर्चना जैन, तृषा बंका डॉ अशोक कुमार, विवेक कुमार, संजीव मुनका बिनोद तोदी सी बी शर्मा आदि।
मंडलाध्यक्ष रोटेरियन राजन गंगोत्रा ने कहा
*डरो नहीं लड़ो*…..
*यह नारा है कैंसर के विरुद्ध रोटरी का*।
आज के दिन बहुत सारे कैंसर से स्वस्थ हुए मरीजों ने भी भाग लिया और सबों ने बताया के वे कैसे कैंसर से लड़े और जीत प्राप्त की।
*सभी कैंसर पीड़ित योद्धाओं को शाल और बुके देकर सम्मानित किया गया।*
*क्लब के अध्यक्ष आशीष बंका ने बताया के सर्वाइकल कैंसर से जीवन भर बचे रहने के लिए 50 से ज्यादा लड़कियों को इसका निशुल्क टीका दिया गया है* और आगे भी दिया जाता रहेगा।
स्तन कैंसर के लिए भी निशुल्क मैमोग्राफी बराबर होती रही है और कुछ महिलाओं का अत्यंत प्राथमिक अवस्था का स्तन कैंसर का इस क्लब ने निदान किया है।
*स्वस्थ मंत्री श्री मंगल पांडे ने बताया कि बिहार सरकार कैंसर के प्रति सजग है।आप सभी ब्यक्ति सजग एवं जागरूक रहें*।
*इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ श्रवण कुमार एवं उनकी पत्नी श्रीमती नीना मोटनी ने कैंसर पर ही एक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें कैंसर की पीड़ा एवं उससे लड़ने की शक्ति को दिखाया गया*
रोट्रेक्ट एवं क्लब के सदस्यों द्वारा प्लेकार्ड बनाकर कैंसर के प्रति सभी को जागरूक किया गया और इतनी शक्ति हमे देना दाता गाना गाया।
धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन नितिन कृष्णा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार एवं डॉ विनीता त्रिवेदी ने बड़े अनोखे ढंग से किया।
इस कार्यक्रम में करीब 100 ब्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोग दिया – सचिव संदीप चौधरी, सोनल जैन,मोनी त्रिपाठी अर्चना जैन चिंतन जैन, सुनील सर्राफ, नेहा लोहिया अभिषेक अपूर्व,रुचि चौधरी मुकेश अग्रवाल कविता अग्रवाल आदि।