रसलपुर गांव जाकर मृतक के परिजनों से मिले जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव
नालंदा
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार की देर शाम बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर पहुंचे. पूर्व सांसद ने सहोदर भाई अजय पासवान व रंजीत पासवान की हत्या की खबर सुनकर आए थे. वे मृतक के परिजनों से मिले और उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो. परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इसके बाद पूर्व सांसद ने मृतक के परिजनों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद किये. उन्होंने कहा कि इन दोनों बेटे कक इंसाफ दिलाने के लिए वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. वे सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों की यथाशिघ्र गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा मिले. इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर, पार्टी के नालंदा जिलाध्यक्ष रणवीर प्रसाद उर्फ बबलू यादव, मुकेश पासवान, छात्र नेता राकेश रंजन, रंजन यादव, मनीष यादव के साथ कई अन्य साथी उपस्थित रहे.