E-News Bihar

Latest Online Breaking News

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने वर्चुअल माध्यम से मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन महाशिविर का किया शुभारंभ

समय पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन से नेत्रहीनता को किया जा सकता है दूर: अश्विनी चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मोतियाबिंद महाशिविर का वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

आधुनिक तकनीक से होगा मोतियाबिंद का मुफ़्त ऑपरेशन।

25 हजार ऑपरेशन करने का रखा गया है लक्ष्य

पटना, 31 जनवरी 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे के विशेष प्रयास से बक्सर संसदीय सहित शाहाबाद के अन्य जिलों को ध्यान में रखते हुए चौसा बक्सर मेन रोड कृतपुरा दानी कुटिया में मार्च तक चलने वाला मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन महाशिविर के लिए लगाया गया है।

महाशिविर में 25 हजार लोगों का मुफ्त ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह महाशिविर चिकित्सा चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हो रहा है।

*समय पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन से नेत्रहीनता को किया जा सकता है दूर*

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि समय पर मोतियाबिंद के ऑपरेशन से नेत्रहीनता को दूर किया जा सकता है। नेत्रहीनता का एक प्रमुख कारण मोतियाबिंद भी है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का बड़ी संख्या में लाभ उठाएं इसके लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलता रहेगा। इस महाशिविर में 25 हजार निशुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है। रोगियों की मदद करना पुण्य का कार्य है। इस पुनीत कार्य में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जो मोतियाबिंद से ग्रसित हैं। उसे शिविर तक लाएं।

*टेलीमेडिसिन की सुविधा भी होगी उपलब्ध*

इस महा शिविर में रोगियों के आने वाले उनके सहायकों के लिए विशेष चिकित्सीय परामर्श का व्यवस्था किया गया है। उनका टेलीमेडिसिन के माध्यम से पटना एम्स के डॉक्टर उन्हें चिकित्सीय परामर्श देंगे। इसके साथ ही रोगियों के सहायक के लिए खून जांच आदि की भी व्यवस्था की जाएगी।

*आधुनिक तरीके से होगा ऑपरेशन*

महा शिविर में आधुनिक तरीके से ऑपरेशन किया जाएगा।आधुनिक तकनीक से मोतियाबिंद को नरम करके कुछ ही सेकंड में बिना काटे, बिना टांके, बिना इंजेक्शन और बिना पट्टी के निकाला जा सकता है। आधुनिक फेको मशीन से सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस लगाकर बिना टांके का ऑपरेशन होगा।

*मरीजों को मिलेगी यह सुविधा*

मरीजों को निशुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, दवाई, काला चश्मा और हलवा, एक कंबल, 2 किलो चावल, आधा किलो मीठी बूंदी और 100 रुपए का किराया भाड़ा नगद दिया जाएगा। श्री रणछोड़ दासजी बापू चैरिटेबल एवं श्रीराम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के द्वारा मोतियाबिंद का महा शिविर लगाया जा रहा है। निशुल्क मोतियाबिंद का पंजीकरण 31 जनवरी से 30 मार्च तक होगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। शुभारंभ कार्यक्रम को रामगढ़ के पूर्व विधायक अशोक सिंह, जिलाधिकारी अमन समीर, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अंधापन नियंत्रण राज्य स्वास्थ्य समिति डॉक्टर श्री हरिश्चंद्र ओझा, सिविल सर्जन जितेंद्रनाथ, दक्षिण बिहार सह प्रांत कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजेंद्र प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी, बक्सर से विधानसभा प्रत्याशी रहे परशुराम चतुर्वेदी, श्री रणछोड़ दास बापू चैरिटेबल हॉस्पिटल राजकोट गुजरात के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीण भाई वाशानी, श्री राम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के न्यासी कृष्णकांत ओझा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा भाजपा पूर्व प्रत्याशी भागलपुर अर्जित चौबे, अविरल चौबे पूर्व उपाध्यक्ष कीड़ा मंच भाजपा बिहार प्रदेश आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम केके उपाध्याय डीएसपी गोरख राम, प्रदीप राय बैकुंठ शर्मा, नर्मदेश्वर तिवारी राजेश प्रसाद राघव, अरुण मिश्रा सत्येंद्र कुँवर, निर्भय राय, हीरामन पासवान, राजेश सिंह, स्वरूप तिवारी, जे पी राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सधन्यवाद,

वेद प्रकाश,
मीडिया प्रभारी,
श्री अश्विनी कुमार चौबे,
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री,
भारत सरकार,
मोबाइल-9431007050
8210995259

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!