शहीद विजय सिंह कप पर एसवीएस हुलासीटोला ने जमाया कब्जा
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/01/IMG-20210131-WA0028-1024x484.jpg)
मनेर। रामबाद हाई स्कूल ग्राउंड पर उन्नति फाउंडेशन की ओर से आयोजित शहीद विजय सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एसवीएस इलेवन की टीम ने पंद्रह रन से छितनावा इलेवन की टीम को हराकर जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी एसवीएस इलेवन की टीम ने 16 ओवर में 147 रन बनाए। इसमें छोटू कुमार ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी छितनावा इलेवन की टीम ने 16 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। पारितोषिक वितरण विधायक भाई वीरेंद्र व उन्नति फाउंडेशन के निदेशक साधु संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विधायक ने कहा कि चाहे खेल हो चाहे पढ़ाई हो या परिवार सभी जगह अनुशासन की जरूरत होती है। अनुशासित व्यक्ति ही जीवन मे सफल होता है। समाजसेवी श्याम नंदन सिंह ने विजेता टीम के छोटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।मौके पर कामाख्या प्रसाद सिंह,अरुण सिंह,ललन कुमार,योगेंद्र कुमार,शिवपारसी कुमार,सुजीत सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।