पिंक परेड के माध्यम से बच्चों ने दिया कैंसर जागरूकता का संदेश
पिंक परेड का आयोजन कैंसर जागरूकता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा : अशोक चौधरी
नारी की रक्षा और कैंसर से सुरक्षा हमारा सामाजिक दायित्व: एम इंद्रबालन
गुलमोहर मैत्री अपने 10 साल के स्वर्णिम सफर के दूसरे पिंक परेड का आयोजन साइंस कॉलेज की ऐतिहासिक मैदान में किया। गुलमोहर मैत्री का यह आयोजन ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करना है। इस ऐतिहासिक और रंगारंग परेड के गवाह बने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, पद्मश्री सुधा वर्गीज एवं विमल जैन जी, एनसीसी के एडीजी एम. इंद्रबालन और साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीराम पदमदेव । इस ऐतिहासिक पिंक पैरेड में कुल 18 यूनिट शामिल हुए, जिसका नेतृत्व बीएमपी के म्यूजिकल बैंड ने किया। एनसीसी व एनएसएस के अलावा पटना साइंस कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, स्काउट गाइड, बी एन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज , जीडीएस गर्ल्स हॉस्टल, बिईंग हेल्पर, रेनबो होम, अंशुल क्रिकेट एकेडमी, इनर व्हील क्लब, रोटरी पाटलिपुत्र, जेडी विमेंस कॉलेज, पटना कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज के, नारी गुंजन की वुमेनिया बैंड और अन्य सामाजिक संगठन सहित , कुल 1100 लोग शामिल हुए।
बतौर मुख्य अतिथि मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि स्त्री विमर्श पर बड़े-बड़े व्याख्यान होते हैं पर सही मायने में ऐसे कार्यक्रम नारी सुरक्षा के लिए जरूरी है। जागरूकता कार्यक्रम से ही हम महिलाओं में सुरक्षा की भावना को जागृत कर सकते हैं। विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि त्याग और दया की प्रतिमूर्ति हमारे समाज की महिलाएं को सुरक्षित करने के लिए ऐसे जन जागरूक करने वाले कार्यक्रम सराहनीय है आज के कार्यक्रम का हिस्सा बनकर में खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं।
एनसीसी के एडीजी एम इंद्र बालन ने कहा कि एनसीसी समाज में विभिन्न सामाजिक कार्य एवं जागरूकता अभियान में हिस्सा लेती है। इस तरह के बड़े आयोजन में शामिल होकर आज हम एक बड़ी जिम्मेदारी को स्वीकार कर रहे हैं । आगत अतिथियों का स्वागत गुलमोहर मैत्री की सचिव मंजू सिन्हा एवं कार्यक्रम का संचालन सोमा चक्रवर्ती ने किया ।