बिहार के सियासी गलियारे में फिर हलचल
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2021/01/images.jpg)
खरमास के बाद बिहार की राजनीति में उलट फेर के खूब कयास लगाये जा रहे थे।भाजपा-जदयू एवं राजद तीनों ही दलों के द्वारा एक दूसरे में टूट की भविष्यवाणी की गई थी।फिलहाल इस दौड़ में जदयू आगे चल रही है।हाल ही में बसपा के एक विधायक जमा खान जदयू में शामिल हुए हैं वहीं लोजपा के एकमात्र विधायक के नीतीश कुमार से संर्पक में रहने की बात सामने आ रही है।लेकिन आज AIMIM के बिहार के सभी पाँच विधायकों ने नीतीश कुमार से मिलकर सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है।
हालांकि सभी विधायकों ने किसी भी तरह के राजनीतिक कयास को सिरे से खारिज कर दिया ।किन्तु नीतीश कुमार के कसीदे भी खूब पढ़े।शायद यही कारण है कि बिहार में ओबैसी की पार्टी के लिए भविष्यवाणी अभी से किये जाने लगे हैं।