E-News Bihar

Latest Online Breaking News

किसान आंदोलन के समर्थन में छात्र-नौजवानों का जत्था दिल्ली रवाना,एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ के बैनर तले चम्पारण से शुरू होगी यात्रा


पटना,20जनवरी,2021:-
किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार के छात्र-नौजवानों का जत्था चंपारण के रास्ते दिल्ली रवाना हो गया। पटना में शहीद भगत सिंह चौक से एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ के बैनर तले जत्था निकला।
इस दौरान मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार एवं एआईवाईएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार ने कहा कि देश के किसान देश बचाने एवं आम जनता के हक में लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन केन्द्र की सरकार किसानों की बात सुनने की बजाए कारपोरेट घरानों के पक्ष में काम कर रही है। किसानों ने जब तय कर लिया है कि तीन कृषि कानूनों की विदाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। कड़ाके की सर्दी में देश के किसान सड़कों पर बैठने को विवश हैं। छात्र-युवा नेताओं ने बताया कि गाँधी जी ने चंपारण से दांडी यात्रा शुरू कर अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ने का काम किया था। कल 21 जनवरी को एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ के बैनर तले यात्रा पश्चिम चंपारण के वृंदावन आश्रम से शुरू होगी।
मौके पर एआईवाईएफ के राज्य सह सचिव शंभू देवा, एआईएसएफ नेता अक्षय कुमार, आमिर, पूजा कुमारी,तौसीक आलम,जितेन्द्र भास्कर,आदित्य, रविशंकर प्रसाद,अनिमुल हसन,उत्तम,शफीक खान,सत्यम, विश्वजीत,अफजल गनी,भगवती साह,सोनू, सतेंद्र,मोनू सहित दर्जनों एआईएसएफ-एआईवाईएफ के नेता मौजूद थे।

सुशील कुमार
राष्ट्रीय सचिव
AISF

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!