ITGOA के द्विवार्षिक चुनाव मे आयकर अधिकारी, पटना मनीष वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए
आज दिनांक १९.०१.२०२१ को पटना स्थित बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में संपन्न, बिहार और झारखंड के राजपत्रित अधिकारियों की संस्था Income Tax Officers Association (B&J) ITGOA के द्विवार्षिक चुनाव मे मनीश वर्मा, आयकर अधिकारी, पटना अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
निर्वाचित अधिकारी इस प्रकार हैं :
श्री मनीश वर्मा, आयकर अधिकारी: अध्यक्ष
श्री रामजी सिंह, आयकर अधिकारी:
महासचिव
श्री सच्चिदानंद सिन्हा, आयकर अधिकारी: उपाध्यक्ष
श्री महेश राव, आयकर अधिकारी: संयुक्त सचिव
श्री देवाशीष भारती, आयकर अधिकारी: वित्त सचिव
श्री संजय कुमार, आयकर अधिकारी: सहायक सचिव