एक्सन में पटना के डी एम
जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने शहर के गांधी मैदान, अशोक राजपथ, मीठापुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण
ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने शहर के गांधी मैदान, अशोक राजपथ, मीठापुर बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली तथा आवासित लोगों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के पास मोबाइल ट्वाइलेट तथा इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने साइंस कालेज, गांधी मैदान, मीठापुर बस स्टैंड , स्टेशन के पास गरीब व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया। साथ ही जिलाधिकारी ने पटना स्टेशन , गांधी मैदान , मीठापुर बस स्टैंड में अलाव जलाने की स्थिति का निरीक्षण किया किंतु जांच में मीठापुर बस स्टैंड पर अलाव नहीं जला पाया गया । इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश अपर समाहर्ता आपदा को दिया। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा एवं अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।