अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान की शुरुआत
आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया गया जिसमें राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में भी या कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य रुप से बिहार के डिप्टी सीएम आदरणीय श्री तारकेश्वर प्रसाद , संघ के राष्ट्रीय प्रचारक नरेंद्र ठाकुर स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया राम मंदिर से जुड़े संजय जी हनुमान मंदिर के सचिव एवं मै कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शरीक हुये एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना की एवं निधि समर्पण के लिए स्थानीय लोगों से जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
“श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान” का आज पटना के कंकड़बाग स्थित गायत्री मन्दिर से शुभारम्भ करने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद श्री सुशील कुमार मोदी ने आस-पास की झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर वहां के परिवारों से निधि संग्रह कर इस अभियान को सफल बनाने की आम लोगों से अपील की।