उमेश कुशवाहा बने बिहार जे डी यू के नये प्रदेश अध्यक्ष
लवकुश समीकरण में फिट बैठते हैं उमेश कुशवाहा
युवा पीढ़ी से होने के चलते अधिक ऊर्जा दे सकते हैं
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू को जिस तरह से मनोनुकूल सफलता नहीं मिली उसपर निरन्तर मंथन जारी है।इसी कड़ी में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शीर्ष नेतृत्व ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए महनार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश कुशवाहा को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है।इस निर्णय के साथ ही जदयू ने राजनीतिक रूप से यह संदेश देने का भी प्रयास किया है कि वह अपने पुराने जातीय समीकरण को लेकर संजीदा है।लव-कुश समीकरण के सहारे नीतीश कुमार ने जो राजनीतिक जमीन तैयार किया था वह पिछले चुनाव में दरकता हुआ नजर आया।यही कारण है कि पार्टी ने कुशवाहा चेहरे पर दाव लगाने का प्रयास किया है।हालांकि यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि इस कसौटी पर उमेश कुशवाहा कितना खड़ा उतरते हैं।
गौरतलब है कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वास्थ्य कारणों से अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना लिया था।अब तक निर्विवाद और सर्वस्वीकार्य चेहरे की भरपाई करने की जिम्मेवारी एक युवा कन्धे पर आई है।इसमें भी कोई सन्देह नहीं है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े बदलाव जदयू में दिखेंगे।