करूर हादसे में मृतकों की संख्या 39 हुई, सहायता राशि घोषित

भारी भीड़ बनी हादसे का कारण

करूर। तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक दल तमिलगा वेट्ट्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है। मृतकों में 17 महिलाएँ, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियाँ शामिल हैं। पुलिस ने एक्टर विजय की पार्टी टीवीके के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। वहीं विजय ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
तमिलनाडु के करूर में शनिवार, 27 सितम्बर की शाम हुई एक दुखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया। यहाँ तमिलगा वेट्ट्री कझगम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय की मेगा रैली के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी है। इन मृतकों में 17 महिलाएँ, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियाँ शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।
इस भगदड़ में हताहत हुए लोग के प्रति टीवीके प्रमुख विजय से दुख जताया है। उन्होंने इस के साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को 20 लाख और घायल हुए लोग को दो लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।
पुलिस ने इस मामले में विजय की पार्टी टीवीके के दो बड़े नेताओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टीवीके के दो वरिष्ठ नेताओं एन आनंद और सीटी निर्मल कुमार पर धारा 105, 110, 115, 223 और टीएनपीपीडीएल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना की जाँच के लिए आयोग भी गठित कर दी है।